पंत जयंती पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा होंगे मुख्य अतिथि

नैनीताल। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति द्वारा बुधवार को पंत जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नैनीताल में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वही इस बार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे l इसके अतिरिक्त 10 सितंबर को प्रातः 7:30 बजे दूरदर्शन में पंत जी पर बनी मूवमेंट फिल्म भी दिखाई जाएगी नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा पंत की मूर्ति को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है l समिति के सदस्य जयंती की तैयारी में जुटे हुए है l
Advertisement