न्यायिक अधिकारियों, प्रशासन व पुलिस की टीम ने जेल का निरीक्षण किया

नैनीताल। न्यायिक अधिकारियों, प्रशासन व पुलिस ने जेल का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बंदियो से वार्ता कर जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बृहस्पतिवार को जिला जज, डीएम वंदना सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र ने टीम के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्थाओं की जांच की गई। साथ ही जेल में मौजूद बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने जेल की मैस का निरीक्षण भी किया। जहां उन्होंने बंदियों को मिलने वाले खाने की भी जांच की। इस दौरान जेल में कैंप लगाकर 131 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। इस दौरान जेलर एसएस ह्यांकी भी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा स्वामी एस. चन्द्रा के निर्देशन में यू.पी.ई.एस. एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षुओं को लेकर उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध आंचल सहकारी दुग्ध उद्योग लिमिटेड के कार्यशाला में प्रतिभाग किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement