पुण्य तिथि पर पत्रकारों ने प्रशांत को श्रद्धांजलि दी

Advertisement

नैनीताल। एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित की तीसरी पुण्य तिथि पर एनयूजेआई के सदस्यों ने मल्लीताल नगर पालिका पंत पार्क में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही एएनआई के स्वर्गीय विपुल गोयल को भी श्रद्धांजली दी गई। और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान एनयूजेआई के नगर अध्यक्ष अफ़ज़ल फौजी ने बताया कि हर वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है परंतु इस वर्ष लोकसभा चुनाव चलते स्वास्थ शिविर का आयोजन नहीं हो पाया। जल्द ही उनकी स्मृति में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा।
श्रद्धांजली देने वालों मे कुमाऊं महासचिव रवि पांडे, कुमाऊ महामंत्री राजू पांडे, जिला अध्यक्ष नवीन जोशी, जिला महासचिव नवीन पालीवाल, उपाध्यक्ष गौरव जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएम इमाम, महासचिव पंकज कुमार, उपाध्यक्ष तेज सिंह नेगी, संगठन मंत्री रितेश सागर, सचिव संतोष बोरा, सुरेश कांडपाल, अजमल हुसैन, कोषाध्यक्ष गणेश कांडपाल, नरेश कुमार, दामोदर लोहनी, आकांक्षी माड़मी, योगिता तिवारी, हर्षित आर्या, तनुज पांडे आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement