ज्योलीकोट नैनीताल राष्ट्रीय राज मार्ग पर दिनभर जाम लगता रहा
ज्योलीकोट ( नैनीताल )- राष्ट्रीय राज मार्ग पर दिनभर जाम लगता रहा l बार बार जाम को खुलवाने मे पुलिस कर्मियों को काफ़ी मशक्त का सामना करना पड़ा,भवाली से ज्योलीकोट को रूठ डाई वर्जन और वीर भट्टी सरस्वती विहार स्कूल मे ग्रीष्मकालीन अवकाश पड़ने के कारण स्कूल मे वाहनों की आवाजाही दिनभर रही जिससे वीर भट्टी मे राष्ट्रीय राजमार्ग शंकरा होने के कारण घंटो जाम की स्थिति बनी रही, जाम खुलवाने के लिए स्कूल कर्मी के अलावा स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया, पहाड़ में जाम को गंभीर समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, घंटों जान होने के कारण लोग पानी पीने के लिए हल्कान हो रहे है सबसे बुरी स्थिति छोटे बच्चो की है जो गर्मी से उमस होने के कारण बुरी तरह रो और चीख रहे है, राज्य आंदोलनकारी महेश जोशी का कहना है कि सरकार और प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर लोगों का रोजगार छीन रहे है, लेकिन वर्षो से संकरी मोटर मार्ग को चौड़ा नहीं किया जा रहा है, वीर भट्टी मे सड़क धसने के कारण इतना संकरा हो गया है कि इस स्थान पर कई बार मोटर दुर्घटना हो चुकी अगर समय रहते यहाँ पर मोटर मार्ग चौड़ा नहीं किया गया तो गंभीर दुर्घटना हो सकती है !