संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊंगढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 375 वे दिन भी जारी रहा ।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊंगढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 375 वे दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।।के तहत आज उनके नेतृत्व में हिंगला देवी मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि कल हरेला पर्व के अवसर पर कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी पर्यटक आवास गृह व अन्य इकाइयों के परिसर में।। एक पौधा धरती मां के नाम ।।के तहत 2000 पौधों का रोपण करेंगे ।इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया गया है ।जिसमें दोनों निगमों में लंबे समय से कार्यरत संविदा दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमितीकरण करने ,कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संविदा कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन देने, व 2018 के बाद के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने शासन व निगम स्तर पर लंबित एसीपी व अन्य प्रकरणों का समाधान करने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि 3 जुलाई 2024 से चले इस पौधा रोपण आंदोलन में अब तक 56000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है। वही संगठन का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 373 वें दिन भी जारी रहा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement