आगामी दीपावली त्योहारों के मद्देनजर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने अधिकारियों संघ तल्लीताल डांठ में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

नैनीताल। आगामी दीपावली त्योहारों के मद्देनजर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने अधिकारियों संघ तल्लीताल डांठ में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश दिए। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में शिकायत मिली थी कि विकास कार्यों के चलते तल्लीताल क्षेत्र में गाड़ियों को मुड़ने में दिक्क़ते आ रही है जिससे यातायात की समस्याएं कम होने की वजह बढ़ती जा रही है जिसके बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट व अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और यातायात की समस्या को देखते हुए नगर पालिका के सहयोग से नगर पालिका की बढ़ी गाड़ियों को क्षेत्र से पास करवाया जो उनका फेंक ट्रायल सफल रहा।संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि जब तक अवैध तरीके से गाड़िया पार्क होंगी तो जाम की समस्या बनी रहेगी। इस बीच पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि कोई भी व्यक्ति तल्लीताल क्षेत्र में वाहनों को पार्क न करे। किसी भी कार्य के लिए वहां न रुके जिस से यातायात में समस्या न हो और बेवज जाम न लगे। बताया कि तल्लीताल बाजार में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है कार्य होने के बाद लोग अपने वाहन ले जा सकते है। लेकिन तब तक कोई भी वाहन क्षेत्र में पार्किंग ना करें। आगामी दीपावली को देखते हुए जू रोड,अयारपाटा,तल्लीताल फायर स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया। निरिक्षण के दौरान कही पर कुछ कमियां मिली है जिसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए है।
इस दौरान ईओ दीपक गोस्वामी ,जेई विपिन चंद्र पुरोहित,पटवारी प्रकाश सैनी, हिमांशु चंद्रा, सूरज चौहान, कांस्टेबल सीआर आर्या,एफएसओ किशोर उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष, विधान सभा यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग के एकीकरण का प्रस्ताव ला रही है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग पूर्णतः तकनीकी विभाग है, जबकि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग गैर तकनीकी विभाग है जिसके कारण इसका पूर्णतः एकीकरण किया जाना संभव नहीं है।
Ad Ad Ad
Advertisement