संयुक्त कर्मचारी महासंग्राम गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 229 वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंग्राम गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 229 वे दिन भी जारी रहा ।आज महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व मे पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में पूर्व में लगाए गए पौधों में पानी व खाद डालकर रखरखाव किया। साथ ही विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया । आज के पौधारोपण कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह गोपाल बिष्ट नरेंद्र थापा दीपक सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान जारी, काठगोदाम एवम मल्लीताल में सत्यापन में तेजी, नियम तोड़ने पर 09 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही ₹90,000 जुर्माना", 55 लोगों एवम 26 घरों के सत्यापन किये चैक
Ad Ad Ad
Advertisement