संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जरा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 299 वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जरा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 299 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।।।के तहत आज पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा ।।
आज कुमाऊं मंडल विकास निगम की आदि कैलाश यात्रा की तैयारी को लेकर जा रहे दल को दिनेश गुरु रानी द्वारा भोजपत्र का पौधा दिया गया। जिसे वह गूंजी में रोपित करेंगे ।।दिनेश गुरु रानी द्वारा उच्च हिमालई क्षेत्र में विगत वर्षों से कालापानी, नाभिढाग, गूंजी जोलिंगकौग में यात्रियों के माध्यम से पौधारोपण किया जा रहा है। जो इस वर्ष की यात्रा में भी जारी रहेगा।
गुरु रानी ने कहा कि आंदोलन को कल 300 दिन होने जा रहे हैं ।जिसमें कल 200 से ज्यादा पौधों का रोपण कर 50000 का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। जो की राज्य में ही नहीं अपितु देश में भी एक रिकॉर्ड होगा। उन्होंने निगम के कर्मचारियों से कल अपनी मांग को लेकर किये जा रहे पौधारोपण आंदोलन के तहत पौधारोपण करने का आह्वान किया है। तथा कहा कि वह विभिन्न माध्यम से भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। गुरु रानी ने कहा कि उनके आंदोलन को पर्यटकों द्वारा सराहा जा रहा है और एक अच्छा संदेश, अपने प्रदेशों को लेकर जा रहे हैं। कार्यक्रम में पर्यटन विकास अधिकारी ललित तिवारी वरिष्ठ प्रबंधक भगवती लोहनी, प्रोजेक्ट सेल ऑफिसर अनिल तड़ागी सहित पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारी उपस्थित रहे।