संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 264 वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 264 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने नित्य की भांति गुरना देवी मंदिर परिसर में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में भाग ले रहे कनालीछीना विकासखंड के छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया ।साथ ही पूर्व में लगाए गए पौधों में पानी डालकर रखरखाव किया। पौधारोपण कार्यक्रम में शेर सिंह हर सिंह सौरभ खोलिया महेश कुमार नरेंद्र थापा दीपक राजेंद्र उपस्थित रहे ।
Advertisement