संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा प्रकृति संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 251 वे दिन भी जारी रहा

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा प्रकृति संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 251 वे दिन भी जारी रहा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में आज पर्यटकों को भी पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आए।।। यहां पौधारोपण आंदोलन व स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ते हुए पर्यावरण मित्र बनते हुए जाएं ।।।।के नारे के साथ पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ठहरे दिल्ली से आए पर्यटक प्रमुख वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अनुज कुमार सिंह व डॉक्टर किरन सिंह को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ते हुए उनके माध्यम से पर्यटक आवाज गृह परिसर में पौधा रोपण किया। उनके द्वारा पौधारोपण आंदोलन को सहयोग करते हुए कहा कि हमारे दिमाग में आंदोलन का मतलब कुछ और था और यहां इस प्रकार का आंदोलन देखते हुए देवभूमि में आकर हमें भी प्रकृति का आनंद लेने के साथ-साथ इस महान कार्य को करने का अवसर मिला ।उन्होंने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ की व्यवस्थाओं व वाटिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी वाटिका किसी भी सरकारी एजेंसी में नहीं देखी। उन्होंने कहा कि वह अब अपने मित्रों को भी यहां भ्रमण के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह पदम सिंह विजय बोरा सौरव खोलिया महेश कुमार सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।