संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन आज 230 वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन 230 वे दिन भी जारी रहा।
डीडीहाट के हाट गांव में भागवत कथा के पारायण के अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारीयों के साथ पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह, गोविंद लाल शाह, हीरालाल, त्रिभुवन लाल शाह धन सिंह कफलियां महिमन भंडारी जगदीश लाल शाह नवीन काफ़लिया सहित हर सिंह शेर सिंह दीपक नरेंद्र थापा गोपाल बिष्ट उपस्थित रहे।

Advertisement