संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 284 वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 284 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्लोगन।।।।।। देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।।।।के तहत पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ठहरे पर्यटकों विनय बाजपेई सोनाली बाजपेई शोभना द्विवेदी ने आंदोलन से जुड़ते हुए आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर में पौधारोपण किया। पर्यटकों ने कहा कि वह देवभूमि में आकर प्रकृति संरक्षण के कार्य में जुड़ते हुए पौधारोपण से जुड़े,। उन्होंने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रबंधक दिनेश गुरु रानी द्वारा जो यह पहल पर्यटकों के माध्यम से पौधा रोपण की की गई है वह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। इससे एक अच्छा संदेश लेकर यहां से पर्यटक अपने-अपने प्रदेशों में जाएंगे।

Advertisement