संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 342 वे दिन भी जारी रहा

गुंजी l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 342 वे दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। के तहत उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल्स के राजस्थान से आए यात्री दल को हिमालय बचाओ अभियान के तहत राजस्थानी भाषा में शपथ दिलाई गई। शपथ रजिस्टर भरवाया गया । यात्रियों को हिमालय को कूड़ा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने व गुंजी के पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए। यात्रियों ने दिनेश गुरुरानी की पहल का स्वागत किया तथा कहा कि हिमालय को बचाने की उनकी मुहिम जिसके तहत उनके द्वारा यात्रियों को जोड़ा जा रहा है भविष्य के लिए व पर्यावरण संरक्षण के लिए शुभ संकेतहै।एक और जहां वह अपनी मांग को पर्यटको के माध्यम से पौधा रोपण कराकर सरकार तकपहुंचा रहे हैं वहीं दूसरी और प्रतिदिन पौधे लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में राजस्थान से आए शिवचर, उषा, हरि नारायण, अनुसूया, जितेंद्र, संतोष, प्रीति, संगीता आदि उपस्थित रहे l

Advertisement