संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 377 वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 377 वे दिन भी जारी रहा। दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए । पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। के तहत आज आंदोलन के 377 वेदिन मिनिस्ट्रिरियल फेडरेशन के जनपद अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी की पुत्री सानवी के जन्मदिन के अवसर पर सानवी ने अपने माता-पिता जी के साथ दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत शहीद स्मारक स्थल परिसर में पौधारोपण किया। सानवी ने कहा कि अब वह अपने हर जन्मदिन पर पौधारोपण करेगी। इस अवसर पर विजेंद्र लूंठी ने कहा कि वह अपनी पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर पहले पौधारोपण और उसके बाद अन्य कार्यक्रम करते हैं। इस अवसर पर कंचन सामंत लूंठी ने कहा कि यह एक अच्छी मुहिम है सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर वेदांशी लुंठी ,मेघा सामंत उपस्थित रहे। गुरु रानी ने कहा कि वहअपनेपौधारोपणआंदोलन से शुभ कार्यों को जोड़ते हुए पौधारोपण करते हैं।