संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा रोपण आंदोलन 371 वें दिन भी जारी

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा रोपण आंदोलन 371 वें दिन भी जारी रहा । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन ।।देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत उनके नेतृत्व में मां गुरना देवी मंदिर परिसर स्थित गुरना वाटिका में अफ्रीकन गेंदा व हजारी के 200 पौधों के साथ-साथ विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।
Advertisement








Advertisement