संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 258 वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 258 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारीयों ने आज 258 वै दिन निगम मुख्यालय नैनीताल में निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर को पौधा देकर मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की। प्रबंध निदेशक से हुई वार्ता के क्रम में शीघ्र ही संविदा कर्मचारियों की वरीयता सूची जारी की जाएगी। संविदा कर्मचारीयों को समान कार्य का समान वेतन देने व2018 के बाद निगम के संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के प्रकरण को भी आगामी निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने महासंघ की निगम स्तर के मांग पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में निगम प्रशासन की ओर से महाप्रबंधक विजय नारायण शुक्ल वित्त नियंत्रक दिनेश राणा थे वही महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम कुमार पीतांबर दुमका रमेश कपकोटी विक्रम शाह दीपक पांडे कोषाध्यक्ष तारा दत्त भट्ट जतिन चौरसिया नरेंद्र थापा आसिफ उपस्थित रहे।

Advertisement