संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 312 वे दिन भी जारी रहा ।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 312 वे दिन भी जारी रहा । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज यात्रा टू आदि कैलाश संस्था के माध्यम से आदि कैलाश यात्रा में जा रहे कोलकाता से आए पर्यटकों देव शंकर मिश्रा, सुमाली दास मिश्रा, मानली मिश्रा संस्था के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर पिथौरागढ़ में पौधारोपण किया। दिनेश गुरुरानी द्वारा उन्हें हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई व शपथ रजिस्टर भरवाया गया ।साथ ही उन्हें उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण हेतु पौधा दिया गया। यात्रियों ने कहा कि पर्यटक आवास गृह की हरियाली को देखकर उन्हें भाग दौड़ की जिंदगी से जहां शांति और सुकून मिला वहीं एक सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार हुआ। उन्होंने कहा कि देवभूमि में जाकर जहां हिमालय और हरियाली का आनंद लेने का सौभाग्य मिला। वहीं इस महान कार्य से जुड़ने का सौभाग्य भी मिला ।जिसके तहत उनके द्वारा पौधारोपण किया गया। वह उच्च हिमालय क्षेत्र में भी पौधा लगाएंगे साथ ही हिमालय में पड़े हुए कूड़े को भी ईखट्टा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण करेंगे और यात्रा पूरी करने के उपरांत अपनी जन्मभूमि अपनी कर्मभूमि में भी पौधा लगाएंगे