कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालितबैटुलीधार मुनस्यारी में चल रहे स्नो स्कीईग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जोहर क्लब मुनस्यारी के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया व सरपंच खुशाल सिंह द्वारा किया गया।

नैनीताल l कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालितबैटुलीधार मुनस्यारी में चल रहे स्नो स्कीईग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जोहर क्लब मुनस्यारी के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया व सरपंच खुशाल सिंह द्वारा किया गया। कुमाऊ मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि छात्रों ने प्रशिक्षण से पूर्व हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ ली छात्र-छात्राओं ने आवास गृह मुनस्यारी परिसर मेंपौधारोपण किया। उन्होंने कहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुनस्यारी क्षेत्र के 21 छात्र-छात्राओं को स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज पर्यटकों ने भी स्कीइंग का लुफ्त उठाया। उन्होंने कहा की स्कीइंग करने वालों के लिए काफी बर्फ है । स्कीइंग का प्रशिक्षण देने वालों में लक्ष्मण राम ,मनोज कुमार, राहुल कुमार प्रमुख हैं। वही आज उद्घाटन के अवसर पर आवास गृह के प्रबंधक केदार सिंह, गौरव कुमार कल्याण राम, हेम पन्त नवल गुरु रानी नरेंद्र थापा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।


