मल्लीताल गोपाला सदन निवासी जानकी बिष्ट को “उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न”पुरुष्कार

नैनीताल । मल्लीताल गोपाला सदन निवासी जानकी बिष्ट को “उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न”पुरुष्कार मिला है । जिसमें उन्हें एक लाख रुपये नकद पुरुष्कार भी मिला । यह सम्मान विगत दिवस देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक समारोह में प्रदान किया गया ।
प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा यह सम्मान हस्तशिल्प,हथकरघा शिल्पी व बुनकरों को प्रदान किया जाता है । इस क्रम में राज्य के 11 हस्तशिल्पियों को यह सम्मान दिया गया ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकी बिष्ट द्वारा ऐपण के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अन्य महिलाओं के लिये प्रेणास्रोत बताया । समारोह में मौजूद नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने भी जानकी बिष्ट की जीवटता की सराहना की । समारोह में विभाग के राज्यमंत्री, सचिव व अन्य लोग भी मौजूद थे ।
इधर जानकी बिष्ट ने बताया कि वह 2020 से ऐपण के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं । उनके ऐपण की प्रदर्शनी देश के कई शहरों में प्रदर्शित हो चुकी है । उनका बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह भी है । जिसमें कई अन्य महिलाएं भी जुड़ी हैं । उनके पति शिरीष कुमार अधिवक्ता हैं ।
जानकी बिष्ट की इस उपलब्धि पर शहर के कई संगठनों ने उन्हें बधाई दी है । यश महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गीता पांडे,कोषाध्यक्ष दीप्ति जोशी,सचिव आशा थापा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा रावत आदि ने भी जानकी बिष्ट को यह सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त की है ।

यह भी पढ़ें 👉  द हैरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 72वां वार्षिक दिवसछात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत्रगुम्ध
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement