नैनीताल के रज़ा क्लब में ‘जय श्री राम सेवा दल’ की ‘युवा वाहिनी’ ने एक बैठक का आयोजन किया

Advertisement

नैनीताल l रज़ा क्लब में शुक्रवार को ‘जय श्री राम सेवा दल’ की ‘युवा वाहिनी’ ने एक बैठक का आयोजन कर 17 अप्रैल को होने वाली रैली की सफलता पर चर्चा की। राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए रूट प्लान, रिफ्रेशमेंट, ध्वज मुहय्या, आतिशबाजी, हनुमानगढ़ में पूजा अर्चना और भगवा ध्वज तले भण्डारे के आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान ‘जय श्री राम सेवा दल’, विश्व हिंदू परिषद और हनुमान भक्तों ने इस युवा टीम को तैयारी के लिए जरूरी सुझाव दिए और प्रशासन और पुलिस द्वारा दिये नियमों का पालन करते हुए रैली को भव्य स्वरूप देने पर जोर दिया। वरिष्ठ सदस्यों ने युवाओं को चुनाव के दौरान आयोजित शोभा यात्रा में निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करते हुए नियमविरुद्ध कोई भी काम नहीं करने की सलाह दी। जिसमें बताया गया के विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल)अपना पूर्ण रूप से सहयोग करेगा युवा के साथ हार परिस्थित में साथ देगा।
इस दौरान सेवा दल के अध्यक्ष मंनोज कुमार, बजरंग दल जिला सह मंत्री विक्की वर्मा, सह संयोजक कुनाल बेदी ,अधिवक्ता नितिन कार्की,साप्ताहिक मिलान हर्षित चंद्र ,रोहन , वासु बेदी,हर्ष बेदी,युवराज ,राहुल, अमित, सन्नी सेलवन, हिमांशु, अभिषेक, अभय, कुणाल, ऋतुल व अन्य युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement