सरकारी भूमि को अवैध रूप से बेचने के प्रकरण की जांच शुरू

नैनीताल। शहर में सोमवार को सरकारी भूमि को अवैध रूप से बेचने की एक गंभीर शिकायत के बाद नगर पालिका नैनीताल ने जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की विस्तृत जांच की और पाया कि भूरे तथा अजीम नामक दो व्यक्तियों ने तीन अन्य व्यक्तियों रमेश, खलीक और विनोद को अवैध रूप से सरकारी भूमि का विक्रय किया था। नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की जांच शुरू कर दी और इसके बाद अवैध विक्रय करने वालों के खिलाफ तहरीर पुलिस में दी गई। साथ ही, भूमि खरीदने वाले व्यक्तियों को तत्काल संबंधित भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस जांच प्रक्रिया के दौरान एक अन्य घटना घटी, जब सुब्रत शाह नामक स्थानीय व्यक्ति ने नशे की अवस्था में नगर पालिका टीम के साथ अभद्रता की। इस पर भी तहरीर पुलिस में दी गई है। नगर पालिका टीम में अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी, अवर अभियंता विपिन चंद्र और नगर पालिका के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि जांच जारी है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement