पालिका मॉल रोड से भी नहीं हटा पाई अवैध फड़ कारोबार

नैनीताल::::::: बीते दिनों नगर पालिका ने टीम बनाकर जोश के साथ मॉल रोड में अवैध रूप से फड़ लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके चलते कई अवैध फड़ संचालकों के खिलाफ चालानी कारवाई के साथ सामान जब्त किया था। लेकिन इन दिनों पालिका की ढील के चलते फिर से लोगों ने अवैध रूप से फड़ सजा दिए हैं।
बता दें ‌कि बीते दिनों नगर पालिका ने मॉल रोड के किनारे फड़ लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके चलते मॉल रोड से सभी फड़ कारोबारियों को मॉलरोड से हटा दिया था। वहीं लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ चालानी कारवाई कर उनका सामान जब्त कर‌ दिया था। दो चार दिन कारवाई करने के बाद पालिका की टीम के निष्क्रिय होने के चलते फड़ कारोबारियों ने दोबारा मॉल रोड में अवैध रूप से अवैध फड़ लगाकर भुट‍्टा, गोल गप्पे व अन्य सामग्री बेचना शुरू कर दिया है। लेकिन पालिका द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है। मामले में ईओ अशोक कुमार वर्मा का हर बार की तरह कहना है कि दोबारा अभियान चलाकर मॉल रोड पर फड़ लगाने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, टेंपो और ऑटो चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक, साथ ही चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा भी वेंडी पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर किया बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक
Advertisement