घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चंडाक में मजदूरों के बच्चों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एजुकेशन ऑन व्हील्स प्रोग्राम के तहत जो बच्चे किसी कारण बस स्कूल नहीं जा पा रहे है उन बच्चों को उसी जगह जाकर पढ़ाई कराकर बाद में सरकारी स्कूल में दाखिला करने का काम किया जा रहा है
आज सोसाइटी की टीम ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन बच्चों के साथ योगा अभ्यास करके योग दिवस मनाया उन बच्चों को योग क्या होता है योगा दिवस कब मनाया जाता है कुछ भी जानकारी नहीं थी सोसाइटी की प्रेमा सुतेरी राखी एवम् नंदनी द्वारा सभी बच्चों को योग दिवस के बारे जानकारी दी बच्चो ने योग दिवस का आनंद उठाया
सोसाइटी के संस्थापक अजय ओली जी ने कहा कि जिन बच्चों को सुरू में अक्षर ज्ञान नहीं था आज वह बच्चे स्कूल जा रहे हैं सोसाइटी आगे भी इन बच्चों पर कार्य करती रहेगी।इस अभियान को सफल बनाने में नंदिनी,राखी गिरीश चंद्र ओली एवं संस्था के बच्चे सहयोग कर रहे हैं ।

Advertisement