अन्तर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवसचतुर्थ विज्ञान संचारक सम्मान -2025

देहरादून l ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति), सनराइज एकेडमी, मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुम कांता फाउंडेशन
आज दिनांक 11फरवरी, 2025 को महिला एवं बालिका विज्ञान के अवसर पर स्पेक्स देहरादून, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति), सनराइज एकेडमी,मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुम कांता फाउंडेशन द्वारा स्थानीय सनराइज एकेडमी स्कूल, रायपुर रोड, देहरादून में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों द्वारा किया गया। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान केंद्र की निर्देशक प्रोफेसर डॉक्टर अनीता रावत ने महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम चतुर्थ विज्ञान संचारक सम्मान -2025 में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा गति सोसायटी की उपाध्यक्ष श्रीमती मोना बाली द्वारा सभी के सम्मुख रखी गई। मोना बाली ने अंतर्राष्ट्रीय महिला और लड़कियों के विज्ञान में योगदान पर कहा, “महिलाएं और लड़कियां विज्ञान के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्हें प्रोत्साहित करना और अवसर देना आवश्यक है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भविष्य की दिशा तय करेगा।”
डॉ पारुल सिंघल द्वारा उन समस्त भारतीय प्रथम महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया गया जिन्होंने भारत में विज्ञान के माध्यम से समाज में अपना व देश का नाम रोशन किया। जिन महिला वैज्ञानिकों को विज्ञान संचारक सम्मान से सम्मानित किया गया वे अपनी-अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।
विगत 3 वर्षों से प्रत्येक वर्ष विज्ञान एवं बालिका दिवस के अवसर पर विज्ञान संचारक सम्मान का आयोजन कर महिला वैज्ञानिकों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर रही हैं।
प्रोफ़ेसर डॉ अनीता रावत ने सम्मान समारोह में अपने वक्तव्य में कहा कि आज महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस के अवसर पर महिला वैज्ञानिकों का सम्मान एक सराहनीय कार्य है। इस कार्य के लिए सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से बताने का प्रयास किया कि आज की नारी किसी की मोहताज नहीं है वह अपनी काबकियत के बल पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकती है। उन्होंने सभी सम्मान प्राप्त करने वाली महिला वैज्ञानिकों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप सब किसी ना किसी के लिए प्रेरणा दायक हैं और आपके माध्यम से बहुत सी बच्चियां अपना योगदान समाज को विज्ञान के माध्यम से देंगी। उनके द्वारा यूसर्क के कार्यों को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
इस वर्ष भी यह सम्मान विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए एमेटी विश्वविद्यालय नोएडा डॉ रीता कुमार एमेटी विश्वविद्यालय नोएडा को मनोचिकित्सका के क्षेत्र में, प्रबंध निदेशक ओजस एनिमल फीड्स की बीनू भदौरिया को एनिमल हजमेंड्री के लिए,
एम्स ऋषिकेश की डॉ वंदना कुमार ढींगरा को न्यूक्लियर मेडिसन एवं प्रो0 अनिसा अतिफ मिर्ज़ा को बायोकेमेस्ट्री के लिए ,वैज्ञानिक उत्तराखण्ड कौंसिल फॉर बायो टेक्नोलोजी डॉ साक्षी पैन्यूली बायो टेक्नोलोजी के क्षेत्र में,सी आई एम एस आर की डॉ दीपिका बिश्वास मेडिसनल प्लांट के क्षेत्र में,बिंदु सोसायटी की डॉ रश्मि पैन्यूली को आजीविका प्रबन्धन के क्षेत्र,सरदार भगवान यूनिवर्सटी की डॉ निक्की नौटियाल को बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में, ग्राफिक एरा हिल्स यूनिवर्सटी डॉ रीनू जौहरी फॉर्मेसी के क्षेत्र में,डिल की वरिष्ठ वैज्ञानिक जया मिश्रा को संचार के लिए,अरिहंत हॉस्पिटल से डॉ विदुषी ज्याला को आई वी एफ में, डॉ सुनीता विद्यार्थी सौर ऊर्जा,माया देवी यूनिवर्सटी से डॉ पारुल सिंघल को विज्ञान में महिलाओं के योगदान पर व्याख्यान हेतु दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी की उपाध्यक्ष श्रीमती मीना बाली द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सनराइज एकेडमी की श्रीमती मोनिका शर्मा व प्रतिभा खत्री द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह का समापन सनराइज एकेडमी की संचालिका पूजा पोखरियाल के सभी आभार व्यक्ति किया। सम्मान समारोह में स्पेक्स के अध्यक्ष डॉ बृज मोहन शर्मा, सनराइज एकेडमी की प्रधानाचार्य नीतू तोमर एवं शिक्षक शिक्षिकाएं, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी से नीरज उनियाल , आलम सिंह रावत, मनोज शर्मा, आशुतोष बौड़ाई, मंथन सोसायटी से अमित पोखरियाल, कुसुम कांता फाउंडेशन के सदस्य आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टोरेट कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रेटजी विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया
Advertisement
Advertisement