अन्तर्राष्ट्रीय आर्य वेबिनार 24,25, 26 जनवरी को होगा,15 देशो से जुड़ेंगे आर्य बंधु

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 47 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24,25, 26 जनवरी 2025 को तीन दिवसीय ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय आर्य वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें आर्य समाज के उत्थान के लिए व ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी को सुबह 9 बजे आचार्य अखिलेशवर जी के ब्रह्मत्तव में यज्ञ होगा।दोपहर 12 बजे से आर्य महिला सम्मेलन व शाम 6 बजे आर्य प्रवासी सम्मेलन होगा।दिनांक 25 जनवरी को को महर्षि दयानन्द जी की 200 वीं जयन्ती के संकल्प पर चर्चा होगी और शाम 6 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा।रविवार 26 जनवरी को को युवा शक्ति सम्मेलन व समापन सत्र सहित 9 सत्र रहेंगे। प्रमुख रूप से शिक्षा विद डॉ. अशोक कुमार चौहान,आनंद चौहान, भुवनेश खोसला (अमेरिका), प्रेम हंस (ऑस्ट्रेलिया),अग्निदेव (बांग्लादेश), विमल चढ़ा (नैरोबी), आर्य वटी बुलाकी (मॉरिशस), विमलेश बंसल, एस पी सिंह (बैंकॉक), हरीश सचदेवा (न्यूजीलैंड),नरदेव शास्त्री (नीदरलैंड), रवि मोहन दुबई, रामचंद्र आर्य (पाकिस्तान), विष्णु मित्र वेदार्थी, सुनील गुप्ता, नरेंद्र आहूजा विवेक, ओम सपरा, नरेंद्र देव आर्य (हालैंड), राम बिलास आर्य (साउथ अफ्रीका), डॉ जयेन्द्र आचार्य आदि मार्गदर्शन प्रदान करेंगे आचार्य महेन्द्र भाई, प्रवीण आर्य, देवेन्द्र भगत ने कहा कि अगले वर्ष आर्य समाज का 150 वां स्थापना दिवस पर विशेष रूप रेखा बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर समेत कांग्रेस प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट, आयुक्त ने परखी व्यवस्थाएं, पौने 11 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement