सीआरएसटी इण्टर कालेज, नैनीताल में अन्तरविद्यालयी एवं बेटून टेबल टेनिस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ

नैनीताल l सीआरएसटी इण्टर कालेज, नैनीताल में अन्तरविद्यालयी एवं बेटून टेबल टेनिस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निखिल मोहन एम०डी० एवं सी०ई०ओ० नैनीताल बैंक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्राथमिक विद्यालय कैन्ट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वदना एवं कुन्दन लाल साह ट्रस्ट नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज ऐशडेल नैनीताल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल के छात्रों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे प्रबन्धक पद्म श्री अनूप साह ने कहा की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना विद्यालय का हमेशा से उद्देश्य रहा है। टेबल टेनिस के क्षेत्र में छात्र नया मुकाम हासिल करें यही हमारी कामना है। प्रबन्ध समिति के सदस्य आलोक साह ने सभी के प्रति अपनी शुभ कामनायें प्रषित की तथा भविष्य में और अधिक इस खेल को विस्तृत रूप देने की बात कही। मुख्य अतिथि द्वारा इस क्षेत्र में अपार सम्भावनाएँ बताते हुवे भविष्य के लिये और भी अधिक व्यापक रूप देने की बात कही। उन्होने कहा की इस तरह के आयोजन छात्रों को एक नई प्ररेणा देते है । ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक खण्ड में स्थित जगदीश साह सभागार में खिलाडीयों के मध्य टेविल टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। सूच्य है कि प्रतियोगिता में लेक्स इंटरनेशनल भीमताल हरमन माइनर भीमताल भारतीय शहीद सेनिक विद्यालय नैनीताल सेंन्ट जेवियर, नैनीताल, सेंन्ट जोसेफ कालेज, नैनीताल, जी०डी० गोयंका भीमताल, मोहन लाल साह बालिका इण्टर कालेज, नैनीताल मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर नैनीताल, सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल समेत लगभग ग्यारह विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस वर्ष साठ वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों हेतु भी एक टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में पद्म श्री अनूप साह, आलोक साह डा० महेन्द्र पाल, सुर्दशन लाल साह, सुरेश चौधरी मनोज साह प्रभाकर जोशी सैय्यद मून. संजय साह उमेश त्रिपाठी, दीपक बलानी, के०एस०बसैड़ा, संजय गुप्ता, मनोज साह (मन दा) प्रवीण साह राजेन्द्र लाल साह ग्रुप कैप्टन अच्युत समेत लगभग 25 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। इस अवसर पर विशिष्ट वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एन० डी० बिष्ट, प्रो०पी०के० पाण्डे, डा० नारायण सिंह जन्तवाल, अमरदीप मान, पर्वतारोही एवं एन०टी०एम०सी० के सचिव अनित साह, तुसी साह आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के निर्णायक शैलेश साह, चंन्दन बिष्ट, ग्रुप कैप्टन अच्युत, संजय साह, दीवान बिष्ट एवं इन्द्र मोहन शर्मा हैं। प्रतियोगिता के संयोजक एवं शीला होटल नैनीताल के स्वामी नागेन्द्र साह, शैलेन्द्र साह एवं विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र चौधरी प्रतियोगिता को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डा० सोबन सिंह बिष्ट एवं अनुपम उपाध्याय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के विरूद्ध नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान जारी, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशे की बढती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, शपथ, पोस्टर/बैनर एवं अन्य माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement