आगामी त्योहार के दौरान प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश, एसपी ने अधीनस्थों के साथ की वर्चुअल बैठक

नैनीताल। आगामी त्योहार में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए एसपी यातायात व अपराध हरबंश सिंह ने अधीनस्थों के साथ वर्चुअल बैठक की। एसपी ने त्योहार के दौरान शहर व क्षेत्र में प्रभावी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को एसपी यातायात व अपराध हरबंश सिंह ने जिले के सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व यातायात और सीपीयू प्रभारी के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान आगामी धनतेरस व दीपावली पर्व के दौरान जिले में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई। एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात प्रभारी सम्बंधित क्षेत्रों में सुगम यात्रा व्यवस्था के लिए प्रभावी प्लान तैयार करें। रामनगर क्षेत्र कोसी रोड रानीखेत से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाने की बात कही। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी यातयात के दबाव के अनुसार पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि धनतेरस के दिन यातायात व्यवस्था में व्यवधान न होने पाए। बड़े वाहनों का शहरी क्षेत्रों में प्रवेश वर्जित रहे। इन वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक डाइवर्जन भी जारी किया जाए। साथ ही सभी थानों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में पटाखों की दुकानों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पटाखों की दुकानों वाले स्थल में दमकल की टीम फायर टेंडर के साथ तैनात करने के निर्देश दिए। नैनीताल शहर में पर्यटन को देखते हुए यातायात कर्मी कर्मी तैनात करने के भी निर्देश दिए।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement