नालियों के ऊपर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए

नैनीताल। बारिश के दौरान सड़कों पर जलभरार से बचने के लिए प्रशासन की ओर से नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि नालियों के ऊपर से अतिक्रमण नहीं हटने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बतादें कि बीते दिनों मल्लीताल में मस्जिद के समीप जलभराव के चलते सड़क जलमग्न हो गई थी। जिसके चलते जमा पानी सीढ़ीयों के रास्ते दुकान में घुस गया था। वहीं तल्लीताल में भी सड़क से पानी बहते हुए कई दुकानों में चला गया। आगामी बरसात में दोबारा यह घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लोनिवि के साथ नालों व बाजार में बनी नालियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानदारों में अतिक्रमण कर नालों को ढंका हुआ था। जिसके चलते नालियां बंद पड़ी थी और इसी कारण आरिश का पानी सड़कों जा रहा था। जिस पर एसडीएम नवाजिश खलिक ने फटकार लगाते हुए दुकानदारों व लोनिवि को नालियों व नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती को उनकी 7वो पुण्य तिथि पर याद किया गया

फोटो- 14 एनटीएल 01 पी।


संदीप कुमार

Advertisement
Ad
Advertisement