भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
नैनीताल। शहर के आस पास के क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए ज़िलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को रिटायर्ड जियो टैक्निकल एक्सपर्ट और लोनिवि की टीम ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र टिफ़िन टॉप, चार्टन लॉज और जेल रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जिसमें जियो टैक्निकल एक्सपर्ट बीड़ी पाटनी ने बारीकी से प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण को जानने की कोशिश की।जल्द ही उनकी ओर से रिपोर्ट तैयार कर लोनिवि को सौंपी जाएगी। और लोनिवि की ओर से प्रस्ताव तैयार कर प्रभावित क्षेत्रों में ट्रीटमेंट का काम किया जाएगा। इस दौरान बीड़ी पाटनी, विवेक धर्मशत्तु , जीएस जनौटी आदि मौजूद रहे। सहायक अभियंता
लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि ज़िलाधिकारी के आदेश पर शहर के तीन भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।