ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट और तीनो पार्कों किया निरीक्षण

नैनीताल। पालिका की ओर से डीएसए मैदान के पास ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है। जिसका सोमवार को पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी और अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद की ओर से निरीक्षण किया गया।
साथ ही पन्त पार्क के समीप बने तीनों पार्क चिल्ड्रन पार्क, बाल्मीकि पार्क और बोट हाऊस क्लब पार्क का भी निरक्षण किया गया।और तीनों पार्कों के संरक्षण व रखरखाव के लिए पार्कों को गोद लेने के लिए संस्थाओं से अपील भी की गई।
पूर्व में जिन संस्थाओं को पार्कों को गोद दिया गया था। उनकी ओर से पार्कों का उचित रखरखाव नहीं किया गया।
जिस कारण पालिका पुनः पार्कों को गोद देने के लिए अन्य संस्थाओं को खोज रही है।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बना दिया गया है।जल्द ही 14 और ई रिक्शा लायें जाऐंगे।साथ ही जो संस्थाएँ पार्क को गोद लेना चाहती हैं वह पालिका कार्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement