इंशीयरेंश कंपनी कर रही ग्रामीण किसानों के साथ धोका मिले सभी को समान मुआवजा —डाo हरीश सिंह बिष्ट, सभी ब्लॉक के किसानों को मिले समान मुआवजा डाo हरीश सिंह बिष्ट

भीमताल l जन संवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने जनसमस्याओं को सुन विभागीय अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसंवाद में आए ग्रामीण किसानों ने उचित मुआवजा दिलवाने की माग की इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा गलत मुआवजा बांधकर किसानों के साथ धोखा किया साथी प्रीमियम राशि से कम मुआवजा बताकर इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा द्वारा जले मे नमक छिड़कने का कार्य किया। ब्लॉक प्रमुख ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को मानक के अनुसार सभी ब्लॉक के किसानों को समान मुआवजा दिलवाने की माग को लेकर पत्र लिखा है जनसंवाद में कृषि, प्रधान मंत्री आवास, जल जीवन मिशन, कई ग्रामीणों ने बारिश में आपदा से खेतो व आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है सम्बंधित समस्याएं रही। प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। जनसंवाद में प्रधान हेमा आर्य, जया बोहरा, अनिता प्रकाश, विपिन जंतवाल, अमित कुमार,पूरन भट्ट,कमलेश आर्य,संदीप पांडे, प्रेम मेहरा, मुकेश पलड़िया, महेश भंडारी, संजय कुमार, मनोहर पलड़िया,हरीश पलड़िया, नवीन पलड़िया,प्रदीप त्यागी, कृषण पलड़िया, नवीन क्वीरा दुर्गा दत्त बीडीओ जगदीष पंत, एडीओ पंचायत कैलाश गोस्वामी, राकेश प्रसाद, निहारिका शर्मा सहित अन्य ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आनंदशाला के 22वें दिन बच्चों को आपदा प्रबंधन: की जानकारी दी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement