सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी

नैनीताल। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार यातायात दुर्घटनाओं में प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए प्रदेश में 16 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी की ओर से सभी थाना/यातायात प्रभारियों को अपने–अपने क्षेत्र में यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके तहत नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में टीएसआई हरीश सिंह फर्त्याल ने टैक्सी ड्राइवरों, केमू बस चालकों व स्थानीय लोगों को एकत्र कर यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन न चलने की अपील की। उन्होंने नियमों के उलंघन करने पर की जाने वाली कार्रवाई की भी जानकारी दी।