अक्षय पात्र के माध्यम से बच्चों को पोषकतत्वों की जानकारी दी

देहरादून l अक्षय पात्र देहरादून की टीम के द्वारा स्कूली बच्चों के मध्यान भोजन में पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन शरीर के लिए उपयोगी खाद्य वस्तुओं में पाए जाने वाले गुण तथा सब्जियों में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई,
क्योंकि आज के इस वैज्ञानिक युग में तथा बाजार की चकाचोंद में बच्चों के अंदर दालें एवं सब्जियों के प्रति घृणा का भाव बढ़ता जा रहा है, जिससे बच्चों में कुपोषण की मात्रा बढ़ने से कई बीमारियों के लक्षण पाए जाते हैं, बच्चों के लिए भोजन में अक्षय पात्र संस्था एवं सरकार की ओर से संपूर्ण विटामिन से भरपूर भोजन देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आज कल बच्चें सब्जियां खाने से बचते हैं तथा दाल में अगर टमाटर, गाजर आदि भी पड़ जाए तो उसको भी निकाल देते हैं जिससे उनको भरपूर विटामिन नहीं मिल पाता,
इसलिए अक्षय पत्र संस्था द्वारा यह अभियान देहरादून स्थित विभिन्न विद्यालयों में प्रचार-प्रसार तथा बच्चों में दाल एवं सब्जियों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में दीपक चुघ, सुश्री प्रीती राना, कौशल नौडियाल ने बच्चों के साथ चर्चा की और समझाया साथ ही उनसे प्रश्न किये, जबकि बच्चे जानते हैं परंतु खाते नही हैं, बच्चों को विश्वास दिलाया कि यदि आप यह फल, सब्जियां, दालें आदि खाएंगे तो आपका शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहेगा, आप स्वस्थ रहेंगे और बार-बार बीमार नही पड़ेंगे,
आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डालनवाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बच्चों को स्वस्थ भोजन हेतु डॉक्यूमेंट्री फिल्म लघु वृत्त चित्र भी दिखाए गए जिससे बच्चों में वीडियो के माध्यम से भी समझ सके समझ सके, कार्यशाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोभालवाला में 51 बच्चों के साथ प्राध्यापिका श्रीमती ममता उनियाल, श्रीमती उषा थपलियाल, देवेन्द्र सिंह रावत, राजकीया प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा कालोनी में 43 बच्चों के साथ अध्यापिका सुश्री ललिता नौडियाल, श्रीमती रोशनी इष्टवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता- स्वामी एस. चन्द्रा ने सहभागिता की. विद्यालय की और से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालितबैटुलीधार मुनस्यारी में चल रहे स्नो स्कीईग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जोहर क्लब मुनस्यारी के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया व सरपंच खुशाल सिंह द्वारा किया गया।
Advertisement
Advertisement