महिलाओं को दी गई स्वरोज़गार योजनाओं की जानकारी
नैनीताल l नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल के तत्वाधान में गोवर्धन कीर्तन हाल सेवा समिति में गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी नैनीताल का उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
जिसमें पूर्व जीएम योगेन्द्र पांडे ने महिलाओं को रोज़गार के विषय में जानकारी दी,बताया गया की किस तरह स्वयं महिलायें हस्तलिपिक प्रोडक्ट बनाकर कैसे बेच सकती हैं। जो महिलायें आर्थिक रुप से कमजोर हैं वह किस तरह सूक्ष्म और लघु उधम लोन ले सकती हैं।
इस दौरान समिति की अध्यक्ष मंजूँ रौतेला,नन्द लाल जैसवाल, शैलेंद्र सिंह,गंगा बिष्ट, चंचला बिष्ट,जानकी बिष्ट,दीपा जोशी कुसुम सनवाल सहित 60 महिलायें उपस्थित रही।
Advertisement
Advertisement