मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में शनिवार को इन्द्रधनुष कल्चरल एण्ड लिटररी फैस्ट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की विजेता मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राएं रही

नैनीताल l नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में शनिवार को इन्द्रधनुष कल्चरल एण्ड लिटररी फैस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 12 स्कूलो ने दिक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी वुड ब्रिज स्कूल भीमताल लांगवूय स्कूल सनवाल स्कूल सेंट जेवियर्स सेंटमेरी सेंट जोसफ भारतीय शहीद सैनिक
राधा चिल्ड्रेन आलसेन्टस कालेज मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर एवं मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर ने प्रतिभाग किया फेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्पीच, नाटक गजल सेमी क्लासिकल डान्स फोक डांस सिनेमैटिक ऐपण एवं रंगोली बैस्ट आउट आफ वेस्ट आदि प्रतियोगिताएओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभागी छात्र छात्राओं के प्रतिनिधि विद्यालय की प्रधान छात्रा तनुजा साह सांस्कृतिक सचिव निर्णायक मंडल के सदस्यों विद्यालय प्रबंधन की सदस्या श्रीमती अनीता साह आलोक साह श्रीमती गीता साह प्रभात गंगोला मिथलेश पाण्डेय बृजमोहन मोहन जोशी श्रीमती बीना साह प्रधानाचार्या सेंट जोसफ कालेज विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह द्वारा द्वार किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों की उनकी गरिमामई उपस्थिति पर आभार जताया प्रतियोगिता की विजेता मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राएं रही । प्रथम उपविजेता दिक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी व दिव्तीय उप विजेता सेंट जोसफ कालेज नैनीताल रहा। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में पद्मश्री अनूप साह श्रीमती अमीता साह प्रधानाचार्य सेंट जोसफ कालेज नैनीताल प्रधानाचार्या सेंट मेरी कालेज सिस्टर मंजुषा श्रीमती गीता पांडे प्रतिभागी विद्यालयो की अध्यापिकाएं उपस्थित थीं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल आलोक साह बृजमोहन जोशी प्रभात गंगोला मिथलेश पाण्डेय श्रीमती गीता साह श्रीमती बीना साह श्रीमती अन्जू जगाती श्रीमती रीना सिंह श्रीमती लता पांडे श्रीमती सुप्रिता साह श्रीमती दीपका पंत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 191 वे दिन भी जारी रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement