इलेक्ट्रॉनिक ब्लैंकेट के कारण लगी घर में आग तत्काल चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा मौके पर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस को करीबन सुबह 8:30 बजे 112 के माध्यम से सूचना मिली की तल्लीताल हरीनिवास रैम्जे के समीप एक घर में आग लगी है। तत्काल इसकी सूचना अग्नि एनिमेशन को दी मौके पर चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। वही चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने बताया की अनिल गुरानी पुत्र हरीश गूरानी अपने परिवार के साथ रविवार की सुबह ही अपने रिश्तेदार की शादी में गुजरात गए हुए थे। जिस कारण जल्दी बाजी की वजह से वह चार्ज पर ब्लैंकेट लगाकर छोड़ गए रात भर ब्लैंकेट गर्म होने की वजह से सुबह के वक्त उसमें आग लग गई पुलिस और अग्नी मिशन के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया और इसकी सूचना परिवार के सदस्य को दी गई। गनीमत रही की घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान एफएफएसओ चंदन रामा आर्य ,अमर सिंह ,प्रकाश मेहरा ,भूपाल मेहरा और अन्य लोग मौजूद रहे।