भारतीय शिक्षण मंडल ने व्यास पूजा कार्यक्रम आयोजित किया

देहरादून I आज शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी.1988) तथा भारतीय शिक्षण मंडल (उत्तराखण्ड प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर व्यास पूजा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संस्था के अध्यक्ष स्वामी एस. चन्द्रा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, तपस्या नृत्य अकादमी की निर्देशिका डा. माया वी. सक्सेना के साथ ही सांस्कृतिक कक्ष में गुरु पूजन करने के पश्चात् आनंदशाला मे नृत्य में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरण किये,
भारतीय शिक्षण मंडल (उत्तराखण्ड प्रांत -कार्यलय प्रमुख)- स्वामी एस. चन्द्रा ने अपने उद्दबोधन में गुरु शिष्य प्रम्परा को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया तथा गुरुओं के मान-सम्मान के प्रति तपस्या नृत्य अकादमी के कार्य की प्रशन्सा की.
इस अवसर पर डा. अमर दीप, डा. माया सक्सेना, तन्मय शर्मा, एकादमी की छात्रायें उपस्थित थे I

यह भी पढ़ें 👉  धर्म परिवर्तन का मकड़जाल विषय पर गोष्ठी सम्पन्न, आर्य जनों को समाज में जागृति लानी होगी -डॉ. डी के गर्ग (अध्यक्ष ईशान इंस्टिट्यूट)
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement