नगर के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉलेज पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
नैनीताल। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार को सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंड मेरी मैं पहुंचे l । नैनीताल पहुंचे मोहम्मद शमी ने नैनी झील में नौकायन किया साथ ही नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ़ भी उठाया। जिसके बाद शमी अपने बड़े भाई की बेटियों युमना फातिमा व चचेरी बहन अमीरा को घर ले जाने के लिए नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट पहुंचे। मोहम्मद शमी के पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान मोहम्मद शमी ने विद्यालय की छात्राओं के साथ सेल्फी ली के साथ ऑटोग्राफ भी दिया इसके अलावा विद्यालय में मौजूद शिक्षक और शिक्षकों वह विद्यालय स्टाफ द्वारा भी मोहम्मद शमी के साथ फोटो खींचे इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधन से सिस्टर प्रांतीय एल्सी, मैनेजर रेव शीबा, , एलेन, कैनोला, अनिमा,शेरिला, मारिया व शिक्षक संदीप सिंह मौजूद रहे विद्यालय में अचानक मोहम्मद शमी को देखकर स्कूल की छात्राएं अचंभित रह गई और छात्राओं ने मोहम्मद शमी के साथ जमकर सेल्फी ली। हालांकि जब तक मीडिया कर्मियों को मोहम्मद शमी की सूचना मिली जब तक मोहम्मद शमी अपनी भतीजियों को लेकर अमरोहा के लिए रवाना हो गए l