भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रान्त द्वारा आज

नैनीताल l तुलास संस्थान, देहरादून में उत्तराखंड प्रान्त की नूतन कार्यकारणी की बैठक सम्पन हुई, जिसमें उत्तराखंड प्रान्त की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गयी l कार्यक्रम का शुभारंभ तुलास संस्थान, निदेशक डॉ संदीप विजय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख श्रीमान संजय जी, अखिल भारतीय युवा आयाम प्रमुख श्रीमान अमित रावत, प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय, प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, सुनील शर्मा, अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री द्वारा भारतमाता, डॉ. हेडगेवार एवं पूज्य गुरुजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण एवं दीपप्रज्वलन द्वारा किया गया. प्रोफेसर सुरेख डंगवाल ने अपने वक्तव्य में किस प्रकार से भारतीय समाज पश्चात संस्कृति एवं भाषा को अपनाकर अपनी संस्कृति एवं भाषा को भूलते जा रहे हैं विषय पर प्रकाश डाला। प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषता एवं शिक्षकों का क्या कर्तव्य है नई शिक्षा नीति के किर्यान्वयन में के महत्व पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख श्रीमान संजय जी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महत्वता, प्रासंगिकता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा समाज के लिए किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा एवं प्रकाश डाला।
नवीन कार्यकारणी में सुरेखा डंगवाल एवं मनहोर सिंह रावत- संरक्षक, प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी- अध्यक्ष, डॉ संदीप विजय- प्रांत मंत्री , डॉ. गगन माटा एवं प्रो. तरुण सक्सेना- सह प्रान्त मंत्री, डॉ. महेश मनचंदा- कोषाध्यक्ष , डॉ. ललित गोयल- सह कोषाध्यक्ष, संदीप गौतम- युवा आयाम संयोजक, अभिषेक कुमार शर्मा- प्रकाशन संयोजक, स्वामी एस. चन्द्रा- उत्तराखण्ड प्रांत कार्यालय प्रभारी का दायित्य की ज़िम्मेदारी दी गई, इस अवसर पर उत्तराखंड प्रान्त सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किये गए.

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement