अपर जिला अधिकारी फिंचा राम चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय नैनीताल सभागार में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का 10 सितंबर को 137 वां जन्म दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गयी

नैनीताल lअपर जिला अधिकारी फिंचा राम चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय नैनीताल सभागार में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का 10 सितंबर को 137 वां जन्म दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गयी। जिसमें भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत समिति के पदाधिकारियों ने समारोह को बेहतर और भव्य बनाने के सुझाव दिए। एडीएम ने फिंचा राम चौहान बताया कि पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस पर सभी जाति, धर्म, सम्प्रदायों के लोगों द्वारा सम्मान और श्रद्धापूर्व मनाया जाएगा। जिसमें उनके जीवन दर्शन,साहित्यिक समाजिक, स्वतंत्रता आंदोलन योगदान, देश भक्ति आदि कार्यक्रम मुख्यालय, तहसील, ब्लाक, शासकीय संस्थाओं आदि में मनाया जाएगा। साथ ही इसके लिए जिले भर में संयोजक/ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने जिले भर में पंत जी प्रतिमा में साफ-सफाई, रंग रोगन कार्य और विद्युत आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।साथ ही जयंती पर भाषण और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मल्लीताल स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी प्रतिमा पर सम्मान श्रद्धापूर्वक माल्यापर्ण,मंच,बैठने की व्यवस्था और कार्यक्रम बेहद प्रभावशाली भव्य बनाने के निर्देश दिए। विद्यालयों, महाविद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का योगदान विषय पर भाषण/गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता आदि करायी जाएगी। साथ ही उन्होंने जयंती के दिन जिले भर कार्यक्रमों को देखते पुलिस प्रशासन से कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बैठक में यह तय किया गया जिन स्थानों पर पंत जी मू्र्तियां स्थापित नहीं है, एेसे जगहों में भूमि का चयन करते हुए संयोजक, नोडल अधिकारी के माध्यम से मूर्ति निर्माण हेतु आगणन तैयार कराकर भेजेंगे जिससे उन स्थानों पर मूर्तियां स्थापित किए जाने हेतु आगणन प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को प्रेषित किए जा सकें। इस दौरान समिति के प्रदेश प्रभारी गोपाल रावत, मुख्य संयोजक उत्तराखंड ललित भट्ट, राजेश कुमार, नैनीताल संयोजक पुरल मेहरा, हल्द्वानी संयोजक रेनु जोशी आदि मौजूद रहे।

Advertisement