सब्जियों व फलों के दाम बढ़े, बिगड़ा रसोई का बजट

Advertisement

नैनीताल। सब्जियों के भाव बढ़ने से इन दिनों गृहिणियों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं। भीषण गर्मी के चलते भावों में एकदम से इतना उछाल आया है कि कम आय वाले परिवारों के लिए सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है। स्थिति यह है कि कुछ दिन पहले तक 30 रुपए किलो मिलने वाली फूल गोभी अब 70 रुपए किलो मिल रही है।प्याज 40 तो भिंडी 50 रुपए किलो में पहुंच गई है। वहीं हरा धनिया 10 गड्डी ख़रीदना पड़ रहा है। वहीं टमाटर के साथ भिंडी, तोरई, लौकी, फूल गोभी, पत्तागोभी, खीरा के भावों में जोरदार उछाल आया है। सब्जियों के बढ़े दामों का मुख्य कारण बारिश का ना होना और गर्मी अधिक पड़ना है। गर्मी के बढ़ने से फसल को नुक़सान हो रहा है। वर्तमान में तीन सप्ताह में अधिकतर सब्जियों के दाम दो गुने से ज्यादा हो चुके
यह हैं सब्जियों के भाव
टमाटर 40 रुपए किलो, गोभी 70 रुपए किलो, मिर्च 240 रुपए किलो, भिंडी 50 रुपए किलो,लौकी 40 रुपए किलो, मूली 60 रुपए किलो, कद्दू 30 रुपए किलो, प्याज 40 रुपए किलो, कटहल 45 रुपए किलो, नींबू 120रुपए किलो, करेला 40, परमल 80, बीन 120, शिमला 60 रुपये किलो। पहाड़ी फल भी सौ के पार
पहाड़ी प्रसिद्ध फलों में भी इस साल बहुत उछाल है जिस कारण पहाड़ी फलों का स्वाद लेना भी महँगा पड़ रहा है।फलों के दाम
आड़ू 120, पुलम 100, खुमानी 120, नाशपाती 80, आम 80, लीची 120, सेब 180, अनार 200, चेरी 250, माल्टा 150 रुपये किलो।
तल्लीताल सब्ज़ी विक्रेता ललित ने बताया कि इस साल गर्मी अधिक होने के कारण फल सब्ज़ी के दाम बड़े हैं।मंडी से सभी चीजे महँगी आ रही हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement