ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में नई प्राचार्या की पदस्थापना एवं प्री-प्राइमरी ब्लॉक का उद्घाटन

नैनीताल l ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में आज एक गरिमामयी एवं आध्यात्मिक वातावरण में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स को औपचारिक रूप से विद्यालय की नई प्राचार्या के रूप में पदस्थापित किया गया। साथ ही विद्यालय के नवनिर्मित प्री-प्राइमरी ब्लॉक का भी विधिवत उद्घाटन हुआ। इस विशेष अवसर पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, आगरा डायोसिस के प्रमुख एवं विद्यालय के अध्यक्ष, माननीय द मोस्ट रेव. बिजय कुमार नायक द्वारा मुख्य अनुष्ठान संपन्न कराया गया। उनके साथ डायोसेसन सचिव व आगरा डायोसिस सी एन आई डी ई बी के सचिव, डॉ. अविनाश चंद, आगरा डायोसिस के कोषाध्यक्ष श्री अशीष हाबिल, रेवरेंड हेरॉल्ड, रेवरेंड नायक और रेवरेंड मुनव्वर ने भी इस पवित्र सेवा में भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन किया।समारोह की शुरुआत पवित्र बाइबिल से वचनों के पाठ से हुई, जिसके पश्चात विद्यालय के स्टाफ द्वारा भक्ति भजन गाए गए। ईश्वर की स्तुति करते हुए सभी ने प्रार्थना की कि वह अपना आशीर्वाद उन सभी बच्चों पर बनाए रखें जो इस प्रतिष्ठित संस्था का हिस्सा रहे हैं, वर्तमान में हैं या भविष्य में बनेंगे।समस्त विद्यालय परिवार ने श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स के नेतृत्व में संस्था के नए अध्याय की शुरुआत का स्वागत करते हुए उनके सफल एवं प्रेरणादायी कार्यकाल की कामना की। समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह के अंत में श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स ने मंच से सभी आमंत्रित अतिथियों, विद्यालय परिवार, चर्च प्रतिनिधियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस महत्वपूर्ण दिन को स्मरणीय बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस ऐतिहासिक अवसर ने न केवल संस्थान की 155 साल की समृद्ध परंपराओं को रेखांकित कर इसके गौरवमय इतिहास का पुनः स्मरण कराया बल्कि यह भी संकेत दिया कि आने वाला समय विद्यालय के लिए शिक्षा, आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों के समन्वय का एक स्वर्णिम अध्याय सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण अभियान 430 वें दिन भी जारी रहा
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement