ऑल इंडिया फाइव ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला नैनीताल ने जीता

नैनीताल। डीएसए मैदान में नैनीताल बैंक, कूर्मांचल बैंक और सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं की ओर से प्रायोजित फाइव ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन नैनीताल और हल्द्वानी के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें 4-3 से नैनीताल ने मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही है l प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल बैंक के एमडी निखिल मोहन तथा उनकी पत्नी रश्मि सिन्हा ने किया। आयोजकों ने बताया कि पांच दिवसीय उक्त प्रतियोगिता में 13 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस मौके पर नैनीताल हॉकी अकादमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी, ओलंपियन आरएस रावत, कैलाश बोरा, चंद्र लाल साह, डॉ. मनोज बिष्ट, बहादुर रावत, मनोज साह, संजय गुप्ता, देवेंद्र लाल साह, अजय साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह, दीपक साह, अनीता बोरा, हरीश राणा आदि मौजूद रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया l

यह भी पढ़ें 👉  अब रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी को कोड जरूरी
Advertisement
Ad
Advertisement