उत्तम नगर में राष्ट्र रक्षा संपन्नराष्ट्र रहेगा तो धर्म बचेगा -अनिल आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार निंदनीय- महेन्द्र भाई


नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य समाज उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली में “राष्ट्र रक्षा यज्ञ ” का आयोजन किया गया I यज्ञ आचार्य महेन्द्र भाई ने करवाया उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मे हिन्दुओ की दशा दयनीय है और निंदनीय है भारत सरकार को हिन्दुओं की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए I मुख्य अतिथि अनिल आर्य( राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है राष्ट्र सुरक्षित है तो तो धर्म सुरक्षित रहेगा I आज सबको राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना है I हिन्दू समाज यदि संगठित रहेगा तो लालकिले पर तिरंगा सुरक्षित रहेगा I कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता राज कुमार भाटिया ने की और कुशल संचालन मंत्री अमर सिंह सहरावत ने किया I आचार्य मायाराम शास्त्री, कृष्ण लाल राणा, सेवक जगवाणी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए I नीलम आर्य, कमला हंस, शकुन्तला आर्य, निशा शर्मा आदि उपस्थित थे I

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement