पर्यटक सीजन में अपर मालरोड को शाम के समय 2 घंटे नहीं तीन घंटे बंद किया जाए, पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ रही है

नैनीताल l सरोवर नगरी में इन दिनों पर्यटक सीजन अपने पूरे चरम पर है शाम के वक्त मालरोड में सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ रही है सैलानी माल रोड में जमकर यहां के मौसम का आनंद उठा रहे हैं इस दौरान सैलानियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है माल रोड में अनेक स्थानों पर अंधेरा छाया रहता है वहीं शाम को माल रोड 8:00 बजे खुल रही है पहले सीजन के दौरान मालरोड 9:00 बजे खोला जाता था लेकिन इस वर्ष मालरोड केवल 2 घंटे बंद हो रही है इस दौरान सैलानियों की माल रोड में काफी भीड़ हो रही है व्यापारियों ने बताया कि हर वर्ष माल रोड 3 घंटे के लिए शाम को बंद होती थी ताकि पर्यटक आसानी से माल रोड में घूम सके लेकिन इस बार मालरोड केवल 2 घंटे बंद हो रही है उन्होंने बताया सैलानियों की माल रोड में रात्रि 10:00 बजे तक भीड़ लगी रहती है इस दौरान कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है माल रोड में तेज गति के साथ वाहन चल रहे हैं इसके अलावा जगह-जगह पर दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं हर वक्त दुर्घटना का भय रहता है उन्होंने बताया माल रोड के किनारे खड़े वाहनों को हटाने के लिए पूर्व में कई बार पुलिस प्रशासन से कहा गया लेकिन उन्होंने आज तक इन वाहनों को नहीं हटाया जिसके चलते माल रोड में पैदल चलने वाले सैलानियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है उन्होंने बताया माल रोड में जगह-जगह पर अंधेरा रहता है जिसके कारण कई बार सैलानियों को परेशानी उठानी पड़ती है उन्होंने कहा अनेक बार नगर पालिका से माल रोड में लाइट लगाने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने भी आज तक माल रोड में लाइट की व्यवस्था नहीं की जिसके चलते माल रोड में अंधेरा छाया रहता है l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement