एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के रिकॉर्ड 66 छात्रो ने हासिल की सफलता

भवाली। घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल के छात्रो ने इस बार देश भर में रिकॉर्ड कायम किया है राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनडीए की वर्ष 2023 की परीक्षा में विद्यालय के कुल 66 छात्रो ने यह परीक्षा में सफलता हासिल करी है जो भारत के सभी 33 सैनिक स्कूलों में सबसे अधिक है बताते चले कि नौ बार देश की प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्राफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को मिल चुकी है इन बार भी यह ट्राफी विद्यालय के नाम होना तय है विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें अपना अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक केंद्रित रहने की सलाह दी कहा कि सैनिक स्कूल का लक्ष्य देश के सशत्र बलो के लिये भावी नेतृत्व तैयार करना है छात्रो को विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री के. एन. जोशी, एन. डी. ए. प्रभारी श्री. जी. एस. जोशी सहित सभी विद्यालय परिवार ने सभी सफल कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएँ दीं।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement