टिफिन टॉप में डोरोथी सीट टूटने से घोड़ा चालकों पर आया संकटकुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन सौंप मांगी घोड़ा संचालन की अनुमति

नैनीताल। टिफिन टॉप में भूस्खलन के चलते डोरोथी सीट ढहने से प्रशासन की ओर से घोड़ा संचालन बन्द किया गया है। बीते 25 दिनों से घोड़ा संचालन बन्द होने से घोड़ा संचालकों के परिवार पर रोजी रोटी की समस्या आ गई है। जिसको लेकर घोड़ा चालकों ने कुमाऊं आयुक्त के पास जाकर घोड़ा संचालन करने की अनुमति मांगी है। घोड़ा चालक समिति के अध्यक्ष मो. उमर ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि टिफन टॉप में भूस्खलन के चलते वहां स्थित डोरथी सीट ढह गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने लोगों की आवाजाही वहां बन्द कर दी थी। साथ ही घोड़ा संचालन भी बंद कर दिया था। लेकिन प्रशासन की ओर से घोड़ा संचालन में प्रतिबन्ध लगाने से घोड़ा चालकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे घोड़ा चालकों के जीवनयापन पर गम्भीर असर पड़ रहा है और उनका रोजगार पूर्ण रूप से बन्द हो गया है। अब हालात यह हैं कि घोड़ों के चारे-दाने के अभाव में उनका भी जीवन संकट में डाल दिया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द टिफन टॉप स्थित डोरथी सीट पर्यटन स्थल के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के आवागमन के लिए घोड़ा संचालन खोलने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement