प्रदेश में 14 फरवरी को होगा मतदान किसे मिलेगा जनता का प्यार

नैनीताल::: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में 14 फरवरी को मतदान होना है। बता दे कि 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे को एक दिन में उत्तराखंड की 70 विधानसभाओ में मतदान होगा। वही दिल्ली में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को से आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस साल उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश ,गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं । बताया कि पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमित व 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग लोग घर बैठे वोट सके इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। कहा की 14 फरवरी को एक चरण में मतदान सम्पन होंगे ,जबकि 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। जनवरी माह में नामांकन की प्रक्रिया होगी, वही 21 जनवरी को अधिसूचना कर ,28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि होगी ,29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच वही 31 जनवरी नामांकन वापस की अंतिम तारीख होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों नुक्कड़ सभा समेत अन्य कृत्यों पर भी पाबंदियां लगा दि गई है।

Advertisement
Advertisement