सीनियर वर्ग में अधिराज चौधरी व निवेदित बोरा के बीच होगी खिताबी भिडंत

देहरादून। तीसरा द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जूनियर एवं सीनियर बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 के इस अवसर पर जूनियर वर्ग में पहला व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और द ओएसिस स्कूल के युवराज विश्वकर्मा के बीच खेला गया। मैच में द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी ने 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यहां द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर वर्ग में दूसरा व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच डीएसबी ऋषिकेश के लक्ष्य असवाल और द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा के बीच खेला गया। मैच द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा ने 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मैच के सीनियर वर्ग में पहला व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के युवराज चौधरी और श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा के बीच खेला गया। मैच श्री राम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस दौरान सीनियर वर्ग में दूसरा व्यक्तिगत सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और डीएसबी ऋषिकेश के अनीश राणा के बीच खेला गया। मैच में द हैरिटेज स्कूल के अनुभवी खिलाड़ी अधिराज चौधरी ने संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 के सेट स्कोर से मैच जीत लिया और फाइनल के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली।
इस अवसर इससे पूर्व जूनियर वर्ग में द ओएसिस स्कूल और द टोंस ब्रिज स्कूल के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस अवसर पर द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जूनियर वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएसबी ऋषिकेश और द तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया।
इस दौरान मैच डीएसबी ऋषिकेश ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सीनियर वर्ग में तीसरा मैच वैल्हम ब्वॉयज स्कूल और सेंट जॉर्ज कॉलेज के बीच खेला गया। मैच में वैल्हम ब्वॉयज स्कूल ने 3-2 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस दौरान सीनियर वर्ग में चौथा मैच डीएसबी ऋषिकेश और द ओएसिस स्कूल के बीच खेला गया। मैच में द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियो द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निदां की गई
Ad Ad Ad
Advertisement