धर्मशाला के पास बनी पार्किंग में पार्क आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़::: वाहन स्वामियों ने थाने में दी तहरी

नैनीताल। जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को तल्लीताल धर्मशाला के पास की पार्किंग आम लोगों के लिए खोल दी गई थी ।जिसके बात आसपास के लोगों ने अपने वाहन पार्किंग में खड़े कर दिए थे मंगलवार की सुबह 9:00 से 9:15 के बीच आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। जिसके बाद वाहन स्वामियों ने इसकी शिकायत तल्लीताल पुलिस व एसडीएम से की एसडीएम प्रतीक जैन व एसओ रोहिताश सिंह सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहा मौके पर पहुंचे लोगो ने वाहनों के टूटे शीश तथा वाइपर आदि दिखाए । क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आज सुबह स्कूल में कुछ बच्चों के नारे लगाने की भी आवाज सुनाई दी गई एसडीएम प्रतीक जैन ने पूरे स्कूल का निरीक्षण के दौरान शराब की खाली बोतलें मौके पर मिली और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की ।जिसके बाद स्कूल में तैनात तीन शिक्षिकाओं को थाने ले जाया गया वहां उसने पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी l एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि वाहन स्वामियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी l बता देगी सोमवार से जिला प्रशासन ने पार्किंग को लोगों के लिए खोल दिया था। जिसके बाद आसपास के लोगों ने आसपास के लोगों ने अपने वाहन पार्क में पार्क में खड़ा करना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर के छात्र अनुभव तिवारी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विभाग में एम एस सी में कुलपति गोल्ड मेडल हासिल किया है
Advertisement
Ad
Advertisement